शिमला. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ही जीतेगी. गुरदासपुर उपचुनाव जितने की प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि “मैं शेखी नहीं मारता, हिमाचल में हम ही जीतेंगे”.
गुरदासपुर सीट का असर हिमाचल में भी होगा और यहाँ भी कांग्रेस जीतेगी. वीरभद्र सिंह के इस बयान पर उनकर कार्यकर्ताओं ने खूब ठहाके लगाए.
ठियोग से चुनाव लड़ने के एलान करने के बाद बड़ी तादाद में समर्थक, कार्यकर्ता और नेता उनके प्रति अपना समर्पण दिखाने पहुंचे थे. इससे गदगद वीरभद्र सिंह ने सभी का हौसला बढ़ाया और हिमाचल में कांग्रेस सरकार के मिशन रिपीट के नारे को बुलंद किया.