सरकाघाट. पतंजलि सेवा समिति ने मंगलवार सरकाघाट बाजार में रैली निकाल कर आम जनता को जागरूक किया. जनता से अपील की गई कि अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए वह 9 नवंबर को घरों से जरूर निकलें और मतदान करें.
समिति के जिला संयोजक नेक राम शर्मा ने कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति का मतदान करना जरूरी है. नेक राम शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत सरकाघाट के सातों वार्डों में लोगों को मतदान के लिए घर-घर जाकर समिति के लोग जागरूक कर रहे हैं. रैली में जिला पंतजलि महिला योग समिति जिला प्रभारी प्रोमिला देवी , नगर पंचायत सरकाघाट की पूर्व अध्यक्ष प्रेम कुमारी, हरवंस वन्याल, जगदीश चंद, सतीश शास्त्री, जोगेन्द्र पाल, जगदीश और रमेश कुमार आदि मौजूद थे.