रांची. एक साल की देरी से हो रहे झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर आज यानी 19 मई को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों के कुल 7 हजार 029 पदों के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में गढ़वा, हजारीबाग, देवघर, साहिबगंज, दुमका, रामगढ़, लोहरदगा और सरायकेला-खरसांवा में मतदान नहीं हो रहा है.
16 जिलों में हो रहा मतदान
आज झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. इस चरण में 38 लाख 82 हजार 628 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के लिए 6 हजार 866 भवनों में कुल 10 हजार 614 मतदान केंद्र बनाये गये है. इनमें से 3 हजार 700 मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं. जबकि, 4 हजार 451 संवेदनशील और 2 हजार 463 मतदान केंद्र को सामान्य घोषित किया गया है.
वो पद जिनके लिए हो रहा है चुनाव
झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मुखिया के 872, ग्राम पंचायत सदस्य के 10 हजार 614, पंचायत समिति सदस्य के 1 हजार 059 और जिला परिषद सदस्य के 103 पदों के लिए मतदान हो रहा है. चुनाव में अलग पदों के अलग रंगों के बैलेट पेपर बनाए गए हैं, जिसमें जिला परिषद सदस्य के लिए पीला, पंचायत समिति सदस्य के हरा, पंचायत मुखिया के लिए हल्का गुलाबी और वहीं वार्ड सदस्य के लिए सफेद रंग बैलेट पेपर है. इस चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों के कुल 7 हजार 029 पदों के लिए वोटिंग हो रही है.