नई दिल्ली. तमिलनाडु की महत्वपूर्ण सीट आरके नगर पर उपचुनाव के लिए वोट डाले गए. इस सीट के साथ कुल पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. कुल मतदान 73.45 प्रतिशत हुआ.
आरके नगर की सीट पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की सीट थी. जो उनकी मृत्यु के बाद से खाली हो गई थी. गुरुवार को मतदान संपन्न हो जाने के बाद 24 दिसंबर को मतगणना होगी. कुल 59 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमे 2.06 लाख मतदाता अलग-अलग 200 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षाबाल तैनात किये गए.
स्थगित हुआ था मतदान
05 दिसंबर 2016 को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(एआईएडीएमके) की अध्यक्ष जे. जयललिता की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद इसी वर्ष अप्रैल में उपचुनाव होने थे. लेकिन एक उम्मीदवार के द्वारा मतदाताओं को रिश्वत देने का मामला सामने आने पर उपचुनाव टाल दिया गया था.
वीडियो वायरल
उपचुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले बुधवार को जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके के विरोधी टीटीवी दिनाकरन धड़े ने एक वीडियो को जारी किया. वीडियो में जयललिता बीमारी की हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और जूस पीती हुई नजर आ रही हैं.
पढ़ें: चेन्नई: उपचुनाव से पहले जारी हुआ बीमार जयललिता का वीडियो, चुनाव आयोग हरकत में
इस वीडियो के बाद विपक्षी पार्टी ने विरोध किया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई की बात की थी.
कुत्ता लेकर मतदान केंद्र पहुंचा व्यक्ति
उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में एक अजीब वाक्या सामने आया. जब पोलिंग बूथ पर एक व्यक्ति कुत्ता साथ लेकर पहुंचा. मतदानकर्मियों ने उसे अंदर कुत्ता ले जाने से रोका. लेकिन उसका कहना था कि वो कुत्ता उसका प्रिय है, जिसे वह अपने साथ अंदर ले जाना चाहता है. मतदानकर्मियों की ओर से इजाजत न मिलने पर उसने अपने कुत्ता बाहर किसी को पकड़ाकर वोट डाला.