कांगड़ा(नूरपुर). नूरपुर के तहत सुल्याली पंचायत के वार्ड सदस्य भूख हड़ताल पर हैं. भूख हड़ताल पर बैठने का कारण महिला पंचायत प्रधान द्वारा इन सदस्यों को विश्वास में लिए बगैर विकास कार्यों को करवाना है. इन सदस्यों की माने तो विकास कार्यों में इनकी सहभागिता बिलकुल शून्य है. यही कारण है कि पन्द्रह वार्ड सदस्यों में दो वार्ड के सदस्य को छोड़कर सभी सदस्य पंचायत उपप्रधान नरेश कुमार की अध्यक्षता में भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
पंचायत उपप्रधान नरेश कुमार का कहना है कि पंचायत ने भारी मतों से उन्हें जिताया था. लेकिन अफ़सोस है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. इसका कारण पंचायत प्रधान द्वारा अपनाया जाना वाला तानाशाही रवैया है. जिसमें हर कार्य को प्रधान अपनी मर्जी से करती है. किसी भी सदस्य पर विश्वास नही है.
वार्ड सदस्यों की माने तो, जो सरकार द्वारा नोटिफिकेशन है उसमें साफ़ लिखा है कि पंचायत सदस्य अपने वार्ड में होने वाले कार्य का विवरण खुद रखेगा और जो भी सामान की खरीद फरोख्त होगी वो वार्ड सदस्य की देख रेख में होगी. लेकिन पंचायत प्रधान इन नियमों को दरकिनार कर हर काम सिर्फ खुद करती है. सदस्यों को मात्र हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य करती है कि जो भी काम हुआ है उसके जिम्मेदार वह होंगे.
उनका कहना है कि अगर उन्होंने कोई काम किया ही नहीं तो उसकी जबाब देही वह क्यों ले? वार्ड सदस्यों के अधिकारों के प्रति जो सरकारी नोटिफिकेशन है. उसे लेकर सभी ने आठ तारीख को पंचायत सेक्रेटरी को प्रस्ताव डालने के लिए दिया था. लेकिन पंचायत सेक्रेटरी भी प्रधान की रबड़ स्टेम्प है, जो उनकी मर्जी के बिना कुछ नहीं करता. यही कारण है कि अभी तक वह प्रस्ताव नहीं डाला गया. जिस कारण वो भूख हड़ताल पर बैठने के लिए बाध्य है.
वहीं पंचायत प्रधान कम्मी देवी का कहना है कि यह सब राजनितिक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है.उनकी माने तो सभी पंचायतो में सभी के सहयोग से एक समान विकास किया जा रहा है.
पंचायत सेक्रेटरी सुरेश कुमार से जब इस बारे पूछा गया तो उन्होंने अपने ऊपर लगाये आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा कि जब उन्हें आठ तारीख को प्रस्ताव की कॉपी दी गई, तब उन्होंने इसे लेकर डिस्कस करने की बात कही, लेकिन व्यस्तता होने के कारण वो इस प्रस्ताव को नहीं डाल सके.
वहीं जब खंड विकास अधिकारी नूरपुर राकेश सहोत्रा से इस सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस सम्बन्ध से अनजान है. उन्होंने कहा कि वो इस सम्बन्ध में जानकारी जुटाएंगे और यथाशीघ्र मामले को सुलझाया जाएगा. उन्होंने कहा वह जांच करेंगे. जो कोई भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी.