सिरमौर (शिलाई). विधानसभा क्षेत्र शिलाई के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टटीयाणा के प्राथमिक स्कूल च्याली व गांव में पिछले दो महीने से पेयजल की समस्या है. ग्रामीणों व स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग व अधिकारियों को शिकायत की है, लेकिन अभी तक समस्या बहाल नहीं हो पाई है. अधिकारियों की लापरवाही सर्दी के मौसम में लोगों को भारी पड़ रही है जिसके कारण लोगों में भारी रोष है.
विभागीय अधिकारी बेखबर
च्याली गांव के 15 व साथ लगते क्षेत्र के आधा दर्जन परिवारों सहित प्राथमिक स्कूल में पढ़ रहे लगभग 28 छात्र पेयजल को तरस रहे है. विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारियों तक समस्या हल करने के लिए गुहार लगाई गई है. लेकिन आश्चर्य इस बात को लेकर है कि दो माह का समय बीत गया पर विभाग ग्रामीणों की समस्या से बेखबर है.
पेयजल लाइन से खेतों की सिंचाई
सूत्रों की माने तो च्याली गावं व प्राथमिक स्कूल को जाने वाली पेयजल लाइन से कुछ लोग रात के समय अपनी फसल की सिंचाई कर हरे है. विभागीय कर्मचरियों की उनके साथ मिलीभगत बताई जा रही है. रात को पेयजल पाइप हर दिन तोड़ दी जाती है.
बच्चे खड्ड का पानी पीने को मजबूर
ग्रामीणों में खजान सिंह, कल्याण सिंह, सूरत सिंह, दीप चंद, दाैलत राम, धनवीर सिंह, कालिया राम, प्रताप सिंह, दिनेश कुमार, भगवन्त कुमार, मोहन सिंह, लाल सिंह ने बताया कि पिछले दो माह से गांव व स्कूल मे पेयजल नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों को खड्ड व कुओं के पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. अब उपायुक्त सिरमौर को शिकायत करनी है यदि बात न बनी तो विभाग व प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.