कुल्लू(गोपालपुर पंचायत). जिला के बंजार उपमंडल के तहत आने वाली गोपालपुर पंचायत के कई गांवों में पिछले कई दिनों से पानी का गहरा संकट चल रहा है. जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है.
बताते चलें कि गोपालपुर पंयायत में पांच दिनों तक देव उत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं. लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते कई गांवों में पानी की भारी किल्लत चल रही है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पानी की समस्या को लेकर एक सप्ताह पूर्व ही पंचायत प्रधान खुद विभाग को इस उत्सव में आने वाले पानी के संकट को लेकर अगाह कर चुके हैं, किन्तु विभाग ने किसी भी बात पर अमल नहीं किया. यहां तक की विभाग के जो कर्मचारी यहां नियुक्त किए गए हैं, वे दिन रात शराब में डुबे रहते हैं.
स्थानिय लोगों ने विभाग पर तंज कसते हुए कहा कि विभाग की ओर से पानी के पाईपों में शराब की सप्लाई कर देनी चाहिए ताकि आईपीएच के कर्मचारीयों को हर जगह पर्याप्त शराब की सप्लाई मिलती रहे.
गोपालपुर पंचायत के कलिउणी, शाड़, डयाउगी, कालीकोठी, चेहुड़ और आदी जैसे अनेक गांव की एकमात्र उठाउ पेयजल योजना पिछले दो माह से ठप्प पड़ी है. यहां तक की पिछले कई दिनों से लोग आसपास के कुओं तथा बावड़ियों के गन्दे पानी से अपना गुजारा करते आ रहे थे. किन्तु अब वह भी इतना गन्दा हो गया है कि यह पानी पीने के लायक नहीं रहा है. जिससें चलते पिछले 20 दिनों से कई गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब उत्सव के चलते यह समस्या और भी भयानक हो गई है.
स्थानीय निवासी देवराज शर्मा, महेन्द्र शर्मा, जगदीश शर्मा, तुलसी राम , पदम सिंह, चंद्रमणी और आदी जैसे अनेक लोगों ने जारी प्रेस विज्ञप्ती में कहा कि विभाग की लापरवाही के चलते कई गांव में अफरा तफरी का महौल हो गया और विभाग के इस गैर जिम्मेदारी के चलते लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर है. इसके साथ ही लोगों ने कहा है कि यदि तुरन्त पानी की सप्लाई सुचारू नहीं कि गई तो पानी की पाईपें उखाड़ कर विभाग के कार्यलय पहुंचा दी जाएगी.