वीरवार सुबह यहां से गुजर रही एकला भी अपना संतुलन खोने के कारण पक्के रास्ते पर गिरकर घायल को चुकी है जिसका उपचार सिविल अस्पताल अम्ब में चल रहा है.
हालाकि स्थानीय लोग भी अपने स्तर पाइप को कई बार रिपेयर भी कर चुके है, लेकिन वो भी नाकाफी साबित हुआ. लोगों ने विभाग के कर्मचारियों को भी इस बारे में कई बार अवगत करवाया लेकिन आज दिन किसी भी विभागीय कर्मचारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है.
स्थानीय लोगों विक्रम सिंह, राम स्वरुप, संजीव कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, ललित, कमलजीत, राजीव कुमार, सुदर्शन कुमार, रविंद्र कुमार, स्वर्णा देवी, विजय कुमारी, शशिबाला, अरुणा, चंचला देवी और रक्षा कुमारी ने कहा है कि यहां पर पिछले काफी दिनों से सिंचाई की पाइप लाइन टूटी हुई है. जिसके कारण कई बार सुबह से शाम तक यहां रास्ते पर पानी व्यर्थ बहता रहता. यहां आसपास के लोगों को भी रास्ते पर पैदल चलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने अपने स्तर पर भी कई बार पाइप को रिपेयर किया. लेकिन यहां से बड़े वाहन गुजरने हर तीसरे दिन पाइप टूट जाती है. उन्होंने विभाग से यहां टूटी हुई सिंचाई पाइप लाइन को जल्द रिपेयर या इस तुरन्त प्रभाव से बदलने की मांग उठाई है.