मंडी(धर्मपुर). क्षेत्र में एक तरफ जहां पानी के लिए लोग तरसते रहते हैं वहीं पर दूसरी तरफ कांडापतन अवाहदेवी स्कीम की पाइप लाइन अक्सर कहीं न कहीं से टूटी रहती है जिस कारण इस क्षेत्र के लोगों को पानी की उचित सप्लाई नहीं मिल पाती.
रविवार को भी यही नजारा देखने को मिला जब यह पाइप लाइन कैंचीमोड़ के पास लीकेज कर रही थी जिससे पानी बेकार बहता रहा, साथ ही लोगों का कहना है कि यह लाइन पिछले कई दिनों से लीकेज कर रही है जिससे लाखों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो गया.
हालांकि हाइवे होने के कारण विभाग के सभी अधिकारी इसी सड़क से आते जाते है परन्तु कभी इस ओर ध्यान नहीं देते. लेकिन इसे विभाग की लापरवाही ही कहा जा सकता है कि पाइप लाइन अक्सर कहीं न कहीं से टूटी होने के वावजूद विभाग इससे कोई सीख नहीं ले पा रहा है.
इस बारे में जब आईपीएच अधिशासी अभियन्ता सरकाघाट एस के जसवाल से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे ध्यान में नहीं है अब ऐसा है तो इसे शीघ्र ही ठीक कर दिया जाएगा.