बिलासपुर. तलाई क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मरोतन के एक गांव में नाबालिग लड़की का रास्ता रोक कर उसके साथ अश्लील हरकते करने का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की किसी तरह से युवक को चुंगल से छुट कर भागने में कामयाब रही. जिसके बाद लड़की ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नबालिक ने तलाई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि सोमवार सुबह करीब साढे आठ बजे वह अपने घर से गांव की तरफ जा रही थी तो उसे रास्ते में गांव का ही एक युवक मिला. मुझे अकेला देख कर उसने मेरा रास्ता रोका व मेरे साथ अश्लील हरकते करने लगा. जब मैंने उस का विरोध किया और किसी तरह से उसके चुगल से छुट कर दौड़ कर अपने जान बचाई. घटना की सारी जानकारी घर जाकर परिजनो को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए. आईपीसी की धारा 354 ए, 323, 506व धारा 8 पोस्को के तहत मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
इधर जब इस संर्दभ में डीएसपी धुमारवीं राजेश कुमार से बता की गई तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करके अरोपी को पकडऩे के लिए एक पुलिस दल को घटनास्थल पर भेज दिया है. आरोपी जल्द ही सलाखो के पीछे होगा. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है.