नई दिल्ली. भारतीय महिलाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हॉकी एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने जापान को 4-2 से हराया. अब भारत का मुकाबला फाइनल में चीन के साथ होगा.
काकामिगाराहारा कावासाकी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने शुरूआत से जापान पर दबाव बनाकर रखा. भारत की ओर से गुरजीत कौर ने 2, नवजोत कौर और लालरेमसियामी ने 1-1 गोल दागे. भारत की ओर से गुरजीत कौर ने 7वें और 9वें मिनट में गोल किया. जिसके तुरंत बाद 9वें मिनट में ही नवजोत कौर ने गोल कर भारत को बढ़त दिलाई.
भारत 3-0 से बढ़त बनाए हुए था लेकिन दूसरे क्वार्टर में जापान की टीम ने वापसी की और 2 गोल करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. लेकिन भारत की लालरेमसियामी ने 38वें मिनट में गोल कर भारत को 4-2 से बढ़त दिला दी जो अंत तक बनी रही. भारत 5 नवंबर को अपना फाइनल मुकाबला खेलेगा.