शिमला. कल से शहर के गेयटी थियेटर में रोज शाम 6 बजे से नाटक देखा जा सकता है. 16 सितम्बर से मनोहर सिंह स्मृति नाट्य समारोह शुरू हो रहा है जो 20 सितम्बर तक चलेगा. समारोह में सिनेमा और टीवी के सर्वश्रेष्ठ कलाकार भाग ले रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों के विधिवत क्रियान्वयन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग का गठन किया गया है. इस पहाड़ी प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को मंच प्रदान करने के लिए भाषा संस्कृति विभाग समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है. ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के साथ-साथ राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है.
विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने बताया कि इसी कड़ी में 16 से 20 सितम्बर तक भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के प्रख्यात रंगकर्मी स्व. मनोहर सिंह जो शिमला के निकट कवारा गांव के निवासी थे व इन्होंने प्रदेश का नाम न केवल राष्ट्रीय रंगमंच में वरन हिन्दी सिनेमा व टीवी में भी रोशन किया. स्व. मनोहर सिंह स्मृति नाट्य समारोह का आयोजन निम्न विवरणानुसार किया जा रहा है, जिसमें देश के सिनेमा व टीवी के सर्वश्रेष्ठ कलाकार भाग लेगें.
16 सितम्बर से प्रतिदिन शाम 6 बजे से नाटक देखा जा सकता है.
16 सितम्बर, 2017
महाप्रस्थान
अफसर हुसैन
दीपक अमोनकर
रुद्रेश्वर, पणजी, गोवा
17 सितम्बर, 2017
लस्सनवाला
हेमन्त पाण्डे
हिमांशु तलरेज़ा
अपना मंच थियेटर कम्पनी, मुम्बई
18 सितम्बर, 2017
आई लव यू टू
तुषार एम. जोशी
हितेन तेजवानी, तोरल रसपुत्र, फाल्गुनी रजनी
थियेटर प्यूपिल,प्रा. लि. मुम्बई
19 सितम्बर, 2017
नयन भरी तलैईयां
केहर सिंह ठाकुर
केहर सिंह ठाकुर
एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन, कुल्लू
20 सितम्बर, 2017
राजू राजा राम और मैं
केदार शिन्दे
शर्मन जोशी
शर्मन जोशी प्रोडक्शन, मुम्बई
प्रवेश केवल आमंत्रण पत्र के साथ होगा. आमंत्रण पत्र गेयटी स्वागत कक्ष से प्राप्त किया जा सकता है.