मंडी. शनिवार को मंडी के विपाशा सदन से हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस का दो दिवसीय संकल्प शिविर शुरू हो गया है. शिविर का शुभारम्भ आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने किया. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. शिविर के बारे में जानकारी देते हुए चौधरी ने बताया कि शिविर के माध्यम से युवा कांग्रेस के आए हुए डेलिगेटस को सरकार और पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया जा रहा है. शिविर के बाद युवा घर-घर जाकर पार्टी और सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेंगे. राज्य सरकार ने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में अथाह विकास करवाया है. इन सब बातों को अब जनता के बीच पार्टी के युवा कार्यकर्ता लेकर जाने वाले हैं.
संकल्प शिविर में कांग्रेस बताएगी अपनी नीति
Leave a comment