सोलन(दून). ग्राम पंचायत लेही में यूथ क्लब कोलीमाजरा द्वारा आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का खिताब बिलासपुर के साईं हॉस्टल के नाम रहा. साईं होस्टल की टीम ने फाइनल मुकाबले में महादेव गौशाला की टीम को हरा कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट के समापन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता प्रीत चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज की. क्लब के प्रधान गुरचरण सिंह चौधरी ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता मे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश की 40 टीमों ने भाग लिया.
रोमांचक मुकाबला
विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कबड्डी टूर्नामेंट में 60 किलो वर्ग का फाइनल मुकाबला साईं हॉस्टल व महादेव गौशाला की टीमों के बीच में हुआ. जिसमें साईं होस्टल की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में महादेव गौशाला की टीम को हराकर यह टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया.
करणपुर टीम 45 किलोवर्ग में विजेता
45 किलोवर्ग मुकाबले मे करणपुर की टीम विजेता और मलपुर की टीम उपविजेता रही. क्लब के प्रधान गुरचरण सिंह चौधरी ने कहा कि उनको लोगों का भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने टूर्नामेंट के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए क्षेत्र के लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के खेलों के आयोजन से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश मिलता है.